उज्जैन।शहर का जिमनास्ट दीपेश लश्करी (Gymnast Dipesh Lashkari) आगामी 16 से 24 मई तक फ्रांस में होनेवाली वर्ल्ड स्कूल जिमनास्टिक प्रतियोगिता (world school gymnastics competition) में शामिल होगा। दीपेश भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है।
शहर के एक सामान्य परिवार से आनेवाले दीपेश के पिता कार चालक हैं। वह 5 वर्ष की आयु से जिमनास्टिक खेल रहे हैं। दीपेश ने कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में होरिजेंटल बार पर स्वर्ण पदक, इलाहाबाद में जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक,जम्मू में दो स्वर्ण और आल राउण्ड प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक जीता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved