img-fluid

जज रवि दिवाकर को मिला धमकी भरा पत्र, ज्ञानवापी में सर्वे कराने का दिया था आदेश

June 08, 2022

वाराणसी । जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट दिल्ली के पते से धमकी भरा पत्र (threatening letter) भेजा गया है। जज ने इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह और डीपीजी को दी है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को जांच सौंपी है। बता दें कि न्यायमूर्ति रवि कुमार दिवाकर (Justice Ravi Kumar Diwakar) के आदेश पर ही ज्ञानवापी में सर्वे कमीशन की कार्यवाही की गई। बाद में शिवलिंग (Shivling) की आकृति मिलने पर वुजूखाने को सील कर दिया गया था।



धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है। पत्र पर के. 16/19 बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली का पता अंकित है। पत्र भेजने वाले का नाम कासिम अहमद सिद्दीकी लिखा है। उसने खुद को इस्लामिक आगाज मूवमेंट का अध्यक्ष बताया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन को संबोधित पत्र हाथ से हिंदी में लिखा है। उधर, धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी पर प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। छानबीन के लिए पत्र पुलिस ने ले लिया है। साथ ही दिल्ली की एजेंसियों से संपर्क कर जांच शुरू कर दी गई है।

जज के साथ ही मां को भी सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद जज और उनकी मां की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। गनर और आवास पर गारद लगाये गये हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जज के आवास पर तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो गनर मुहैया कराये गये हैं। उधर लखनऊ स्थित आवास पर जज की मां को भी सुरक्षा प्रदान की गई है। लखनऊ कमिश्नरेट से दो पुलिसकर्मी आवास पर गारद के रूप में और दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गनर के रूप में लगाई गई है।

Share:

  • अन्ना हजारे दिल्ली में फिर भरेंगे हुंकार? नए संगठन 'राष्ट्रीय लोकआंदोलन' का गठन

    Wed Jun 8 , 2022
    नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष 2011 में राजधानी दिल्ली में जबर्दस्त आंदोलन चला चुके अन्ना हजारे एक बार फिर हुंकार भरने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने नए संगठन ‘राष्ट्रीय लोकआंदोलन का गठन किया है। अन्ना 19 जून को दिल्ली आ रहे हैं। वे यहां अपने नए संगठन के कार्यकर्ताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved