img-fluid

सीजे रॉय की खुदकुशी मामले की होगी जांच, मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया उत्पीड़न

January 31, 2026

बंगलूरू। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार को कॉन्फिडेंट ग्रुप के अध्यक्ष सीजे रॉय की मौत को आयकर विभाग के ‘उत्पीड़न’ का मामला करार दिया है।। इसी के साथ उन्होंने आईटी और आयकर विभाग की कार्यशैली को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब वहां मौजूद आईटी अधिकारियों की जांच की जाएगी।

दरअसल, कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने एक दिन पहले शुक्रवार (30 जनवरी) को सेंट्रल बंगलूरू के रिचमंड सर्कल के समीप कंपनी के दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना दोपहर सवा तीन बजे की बताई जा रही है। यह कदम सीजे रॉय ने तब उठाया, जब पिछले तीन दिनों से लगातार आयकर विभाग की टीम तलाशी अभियान चल रही थी।


  • अब इस पूरे मामले पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की मौत की घटना आयकर विभाग के ‘शुद्ध उत्पीड़न’ का मामला है। प्रियांक खरगे ने अपने बयान में कहा, ‘यह आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न है और यह पूरे देश में हो रहा है। कर्नाटक में यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है। आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जीएसटी विभागों का इस्तेमाल उन व्यक्तियों और उद्योगपतियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है, जो सरकार के साथ नहीं हैं।’

    उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों को उत्पीड़न के औजार में बदल दिया गया है, जबकि वैध तरीके से अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं है और रॉय के परिवार ने भी इसी तरह की चिंताएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, हम इसकी जांच करेंगे। हम वहां मौजूद आयकर अधिकारियों की भी जांच करेंगे।

    Share:

  • मिशन ओलंपिक 2036: क्या भारत दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है?

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्ली/अहमदाबाद। भारत ने आधिकारिक तौर पर साल 2036 के ओलंपिक खेलों(Olympic Games) की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी(Claim) पेश कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट(National Sports Governance Act) जैसे सुधारों का हवाला देते हुए इस इरादे को मजबूती से दुनिया के सामने रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved