img-fluid

CJI गवई का स्पष्ट संदेश, कहा- “कोर्ट परिसर 7-सितारा होटल नहीं, बल्कि ‘न्याय का मंदिर’ होना चाहिए”

November 06, 2025

नई दिल्‍ली । भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी आर गवई (B R Gavai) ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के नए परिसर की आधारशिला रखी है। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि नया भवन ‘न्याय का मंदिर होगा’। उपनगर बांद्रा (पूर्व) में परिसर की आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई इमारत को किसी साम्राज्यवादी ढांचे का चित्रण नहीं करना चाहिए, बल्कि संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश गवई ने अपने संबोधन में कहा, “अदालत भवनों की योजना बनाते समय, हम न्यायाधीशों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम नागरिकों, यानी वादियों की जरूरतों के लिए मौजूद हैं।”

मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि 24 नवंबर को कार्यकाल खत्म होने से पहले यह महाराष्ट्र की उनकी आखिरी यात्रा है और वह अपने गृह राज्य में न्यायिक बुनियादी ढांचे से संतुष्ट हैं। जस्टिस गवई ने 14 मई 2025 को प्रधान न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा, “पहले मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से हिचकिचा रहा था। लेकिन अब मैं आभारी हूं कि एक न्यायाधीश के रूप में, जिसने कभी बॉम्बे में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था, मैं अपना कार्यकाल पूरे देश के सर्वश्रेष्ठ न्यायालय भवन की आधारशिला रखकर समाप्त कर रहा हूं।”


मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि अदालत का नया परिसर 7 सितारा होटल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “इमारत न्याय का मंदिर होनी चाहिए, ना कि सात सितारा होटल।” उन्होंने कहा, “आज एक अहम दिन है बॉम्बे हाईकोर्ट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” उन्होंने कहा कि जब यह इमारत पूरी बन जाएगी, तो यह मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सबसे शानदार ढांचा होगा।

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि नया भवन बंबई उच्च न्यायालय के मौजूदा ऐतिहासिक ढांचे का पूरक होगा, जो 1862 से देश के इतिहास में कई महत्वपूर्ण क्षणों और मील के पत्थरों का गवाह रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण मुंबई में उच्च न्यायालय के पुराने भवन का निर्माण 16,000 रुपये की लागत से पूरा हुआ था और आवंटित धनराशि में से 300 रुपये की बचत भी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस परियोजना से जुड़े जाने-माने वास्तुकार हफीज कॉन्ट्रैक्टर से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि नई इमारत की भव्यता लोकतांत्रिक रखी जाए, साम्राज्यवादी नहीं।

Share:

  • INd Vs Aus T20 सीरीज : लीड लेने के लिए टीम इंडिया झोकेगी पूरी ताकत, सूर्या आज गोल्ड कोस्ट में करेंगे कोहली-धोनी की बराबरी

    Thu Nov 6 , 2025
    कैरारा ओवल (गोल्ड कोस्ट). गोल्ड कोस्ट (Gold Coast) के कैरारा ओवल में भारत (India) और ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) के बीच चौथे टी20 (T20) में भ‍िड़ंत होनी है. मुकाबला दोपहर 1:45 पर शुरू होगा. इस सीरीज में दोनों ही टीमें फ‍िलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. कैनबरा में पहला टी20 बार‍िश की वजह से धुल गया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved