• img-fluid

    लखनऊ में तीसरी क्लास की छात्रा को आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

  • September 15, 2024

    लखनऊ। महानगर मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज (Montfort Inter College) में शुक्रवार को कक्षा तीन की छात्रा मानवी सिंह की अचानक मौत (Sudden death of student Manvi Singh)  हो गई। मानवी लंच के समय वॉशरूम में हाथ धोने गई थी, तभी गैलरी में गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा की उम्र 12 वर्ष थी। छात्रा के परिवार ने पुलिस को बताया कि मानवी बीमार चल रही थी, तीन चार वर्ष से उसका इलाज चल रहा था।



    चक्कर आते ही गिर पड़ी
    स्कूल के शिक्षक और एनसीसी इंचार्ज राजन सिंह परिहार के अनुसार, दोपहर में लंच के समय मानवी एक अन्य बच्ची के साथ वॉशरूम से हाथ धोकर लौट रही थी, स्कूल के बरामदे में उसे चक्कर आया और गिर पड़ी, तुरंत उसे फातिमा अस्पताल ले जाया गया यहां से चंदन अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

    स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने बताया कि छात्रा के फर्श पर गिरने की सूचना मिलते ही स्कूल की शिक्षिका ने सीपीआर दिया, इसके बाद तुरंत फातिमा अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट बताया है। बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी।

    उधर, इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मानवी के पिता शिखर सिंह इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी और उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई की मांग नहीं की है।

    Share:

    बांग्लादेश : ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने उगला भारत के खिलाफ जहर, बोला- पाकिस्तान से मिलकर बनना होगा परमाणु ताकत

    Sun Sep 15 , 2024
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना की सरकार (Sheikh Hasina’s government) गिरने के बाद लगातार भारत (India) विरोधी बयान तेज हो गए है। बांग्लादेश में अब ऐसी ताकतें उठ खड़ी हो रही हैं, जो पाकिस्तान (Pakistan) के पक्ष की बात करती हैं। पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के संबंध लंबे समय से विश्लेषण का विषय बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved