
इन्दौर। शहरभर में नदी नालों के किनारों को संवारने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है, लेकिन वहीं मिल क्षेत्र के कई नालों की हालत बदतर है। पंचम की फेल, कुलकर्णी भट्टा और रुस्तम का बगीच में नाले किनारे गंदगी और कचरे के अम्बार के कारण अब रहवासी झोनलों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। सबसे पहले कान्ह नदी के हिस्सों को संवारने के बाद निगम ने दूसरे दौर में शहर के सभी छोटे बड़े 25 से ज्यादा नालों की सफाई का अभियान शुरू किया था। इसके तहत गाडराखेड़ी, पीलियाखाल, मूसाख़ेड़ी, संविदनगर और कई अन्य क्षेत्रों के नालों की बड़े पैमाने पर न केवल सफाई की गई थी, बल्कि वहां आसपास के हिस्सों में सौन्दर्यीकरण के कार्य भी कराए गए थे। गंदगी के अम्बार के कारण पंचम की फेल और सुभाषनगर झोनल कार्यालय पर लगातार शिकायतें कर रहे हैं। नाले के किनारे बसी कई बस्तियों में कचरे के ढेर के कारण बदबू और लोगों के बीमार होने की शिकायते आ रही है। रहवासियों का कहना है कि कुलकर्णी भट्टा से लेकर कई नालों की सफाई नहीं हुई है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved