img-fluid

वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन के बीच 25 से चलेगी क्लोन हमफसर स्पेशल ट्रेन

September 22, 2020
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक ट्रेन आगामी सूचना तक दोनों दिशाओं में आगामी 25 सितम्बर से शुरू होगी, जो कि भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलाई जाएगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 07379 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन क्लोन हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 25 सितम्बर से सप्ताह में एक दिन प्रति शुक्रवार को वास्कोडिगामा स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3.30 बजे इटारसी, शाम 5.20 बजे भोपाल होते हुए तीसरे  दिन रविवार को सुबह 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या  07380 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा क्लोन हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 27 सितम्बर से सप्ताह में एक दिन प्रति रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11.35 बजे भोपाल, अगले दिन सोमवार अलसुबह  01.45 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 04.45 बजे वास्कोडिगामा स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में लोंडा, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के पास फंसी 270 व्हेल्स, जानिए क्या है कारण

    Tue Sep 22 , 2020
    तस्मानिया। अक्सर व्हेल और डॉलफिंस मछलियां समुद्री तटों पर आकर फंस जाती हैं, लेकिन जब यह संख्या बहुत ज्यादा हो तब परेशानी का सबब बन सकता है। मरीन बायोलॉजिस्ट्स को ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में मैक्वेरी हार्बर समुद्र तट पर 20 सितंबर को करीब 270 पायलट व्हेल के फंसे होने की सूचना मिली थी। इन व्हेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved