img-fluid

CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का बढ़ा कद, JMM की नई कार्यकारिणी घोषित

May 06, 2025

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव भले ही साल के अंत में होने वाले हैं, लेकिन इसके लिए अभी से ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले ही झारखंड की सत्ताधारी पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यही कारण है कि JMM ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन को केंद्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. इसके साथ ही सीएम के भाई बसंत सोरेन और बहन अंजलि को भी जगह दी गई है.

झारखण्ड की मुख्य सत्ताधारी पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने 14 और 15 अप्रैल ,2025 को रांची के खेलगांव में समापन हुए अपने 13वे महाधिवेशन के बाद अब पार्टी की तरफ से केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया है.

जामन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में दिशोम गुरु शिबू सोरेन , उनकी पत्नी रूपी सोरेन , राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , विधायक कल्पना सोरेन , विधायक बसंत सोरेन सहित पार्टी के 63 नेताओं को जगह दी गई है. इसमें पार्टी के सभी सांसद और विधायक के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी शामिल हैं.


घोषित कार्यकारिणी की सूची के मुताबिक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक जबकि उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष, वहीं ढिशुम गुरु शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है रूपी सोरेन के साथ ही साथ कुल आठ नेताओं को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें वरिष्ठ सदस्य और विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी , विधायक सविता महतो, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम , झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

जबकि पार्टी की ओर से पांच लोगों को केंद्रीय महासचिव बनाया गया है, जिसमें , विनोद पांडेय , सुप्रियो भट्टाचार्य ,सांसद जोबा मांझी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और फागू बेसरा शामिल है.

पार्टी की तरफ से कुल 40 लोगों को केंद्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका के विधायक बसंत सोरेन के साथ ही साथ केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा , मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री योगेंद्र महतो , सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा मंत्री हफीजुल हसन , विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई , विधायक सुखराम उरांव ,विधायक भूषण तिर्की, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक जिग्गा सुशासन होरो, विधायक विकास सिंह मुंडा ,विधायक संजीव सरदार ,विधायक एम टी राजा, विधायक धनंजय सोरेन, विधायक आलोक सोरेन, विधायक लुईस मरांडी ,विधायक उदय शंकर सिंह, विधायक उमाकांत रजक, विधायक जगत मांझी, विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक राम सूर्या मुंडा, विधायक अमित महतो ,विधायक अनंत प्रताप देव , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन अंजलि सोरेन समेत अन्य शामिल है.

 

Share:

  • बिहार में आतंकी हमले को आशंका के चलते पुलिस ने किया हाई अलर्ट, इन जगहों की बढ़ाई गई सुरक्षा

    Tue May 6 , 2025
    पटना । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट (high alert) जारी कर दिया है। यह अलर्ट संभावित आतंकी खतरे (Terrorist threats) को देखते हुए जारी किया गया है। राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों, जैसे विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, वीआईपी आवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved