img-fluid

CM Yogi Adityanath का बड़ा दावा, UP के अस्पतालों में नहीं है Oxygen की कोई कमी

April 25, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) की किसी कमी से इनकार किया है। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी शनिवार को विभिन्न अखबारों के संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी। CM ने कहा कि प्रत्येक संक्रमित रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने में मीडिया सहयोग करे।

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके।’ उन्होंने कहा कि हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में अस्पताल के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने में कुछ प्रारंभिक समस्याएं थीं लेकिन उन्हें जल्दी से दूर कर लिया गया।

‘कोरोना के हल्के में लेने की भूल न करें’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को सामान्य वायरल बुखार की तरह लेना एक बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना को सामान्य वायरल बुखार के रूप में लेना एक बहुत बड़ी गलती होगी। मैं भी इसकी चपेट में हूं। मैं आइसोलेशन के दौरान 13 अप्रैल से सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसकी बड़ी आबादी और जनसांख्यिकीय विविधता को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। पिछली बार की तुलना में यूपी में कोरोना संक्रमण की लहर 30 गुना ज्यादा है। इसके बावजूद सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है। सीएम ने कहा, ‘हमने सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन संयंत्रों की व्यवस्था की है। निजी संस्थानों में इस प्रणाली की कमी थी। डीआरडीओ की नवीनतम तकनीक से प्रदेश में कुल 31 नए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने पर काम चल रहा है।

Share:

  • Corona : देश में बीते 24 घंटे में करीब 3.5 लाख नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत

    Sun Apr 25 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और तमाम एहतियात बरतने के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसे में आज रविवार को जहां दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के बाद अब लॉकडाउन एक हफ्ते और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved