img-fluid

‘सीधी बात’ में सीएम योगी का दावा- यूपी में 350 सीटें जीतेगी बीजेपी

February 28, 2021

लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कमर कसने लगे हैं। चुनाव को लेकर यूपी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तैयारियों को लेकर भी सीएम योगी से सवाल पूछे गए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए।

सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों के साथ 350 सीटें जीतेगी। सहयोगियों को लेकर सीधी बात कार्यक्रम के होस्ट प्रभु चावला ने सवाल किया कि क्या अभी भी आपके साथ सहयोगी हैं? सहयोगी तो छोड़कर चले गए। इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि अभी भी हमारे साथ कई सहयोगी हैं।

बजट को लेकर सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि हमने पिछले चार साल में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया। हमने टैक्स की चोरी बंद कराई। जो पैसा दूसरों की जेब में जा रहा था, उसे रोका। उन्होंने कहा कि यहां तक की कोरोना वायरस की महामारी के दौर में भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया। हमने यूपी को बीमारू से देश की शीर्ष अर्थव्यवस्था में तब्दील कर दिया।

सीएम योगी ने कोरोना को कंट्रोल करने की चर्चा की और कहा कि यूपी की आबादी के लगभग बराबर की आबादी ब्राजील की है। ब्राजील की तुलना में काफी कम केस यूपी में सामने आए। हमने कोरोना को अच्छे से हैंडल किया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यूपी में कोरोना प्रबंधन की तारीफ की है। यूपी के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया और कहा कि वहां की हालत को गृह मंत्री ने संभाला।

Share:

  • बीजेपी की प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में एक्शन, पांच गिरफ्तार

    Sun Feb 28 , 2021
    पश्चिम बंगाल में स्वभूमि के नजदीक कडापारा में बीजेपी के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved