
निगम का एक और अभिनव प्रयास… वार्ड 73 को भी चमकाने का रहवासियों से किया आव्हान
इंदौर। घर-घर से प्लास्टिक बटोरने के लिए नगर निगम एक और अभिनव प्रयास करते हुए प्लास्टिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका शुभारंभ आज रविन्द्रनाट्यगृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए स्वच्छता गीत का भी शुभारंभ किया गया, जो अब कचरा वाहनों पर बजाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ निगम जीरो वेस्ट वार्ड 73 को घोषित करने के प्रयास में जुटा है और रहवासियों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने वार्ड को ऐसा चकाचक कर दें कि शहरभर के लोग उसे देखने पहुंचें। आयुक्त ने उद्यान्नों से निकलने वाले वेस्ट पेड़ों की पत्तियां, घास से भी खाद बनाने के निर्देश दिए और उस पर पट्टिका प्लेट भी लगाई जाए कि किस तारीख को खाद निर्माण के लिए वेस्ट डाला गया और बकायदा रजिस्टर मैंटेन किया जाए। शहर के सभी उद्यान्नों में इसी तरह खाद निर्माण पीठ पर जानकारी दी जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved