
इंदौर। इंदौर मे आज से शुरू हुए ड्राई रन मे शहर के कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) ने भाग लिया। इस जानकारी को उन्होंने एक विडिओ के माध्यम से अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। यह ड्राय रन चार स्थानों – एम.व्हाय. चिकित्सालय, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, हुकुमचंद पॉलिक्लिीनक, हातोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होगा।
इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज शासकीय अस्पताल पहुंचकर #कोरोना_वैक्सीन का ट्रायल इंजेक्शन लगवाया। इंदौर में व्यवस्था चाक चौबंद है। आज ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। @WHO @NHPINDIA #vaccincovid pic.twitter.com/WOUbMqhhst
— Collector Indore (@IndoreCollector) January 8, 2021
ए.वी.डी. के माध्यम से वैक्सीन प्रातः 08.30 बजे संबंधित केन्द्रों पर पहुँचाया गया। प्रातः 09.00 से 11.00 के बीच में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, वहाँ पर 25 चिन्हित लाभार्थियों जो कि हेल्थ केयर वर्कर थे, उनको बुलाकर वैक्सीनेशन दल द्वारा मॉक वैक्सीनेशन किया गया । तद्पश्चात उन्हें 30 मिनिट निगरानी में रखा गया।
इस दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनकी समीक्षा कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सत्र में एक सुपरवाइजर एवं एक चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है। जोनल मेडिकल ऑफिसर तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा सुपरविजन किया जाएगा, साथ ही साथ सहयोगी एजेन्सियां WHO तथा UNDP के द्वारा भी सतत् निगरानी रखी जाएगी।
बता दे कल शहर मे 148 नए कोरोना के मरीज मिले। साथ ही इंदौर मे अभी तक 902 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved