img-fluid

कलेक्टर का सुबह 6 बजे एक्शन: भागीरथपुरा में जल आपूर्ति व्यवस्था का लिया जायजा

January 06, 2026

​इंदौर | शहर के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र में हाल ही में सामने आई दूषित जल (Contaminated water) की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन (Administration) पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आज अलसुबह 6:00 बजे ही कलेक्टर (Collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) नगर निगम आयुक्त के साथ सीधे प्रभावित क्षेत्र भागीरथपुरा पहुँचे। उन्होंने वहाँ जल प्रदाय (Water Supply) व्यवस्था का सूक्ष्म निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनका हाल जाना।


  • ​प्रमुख बिंदु:
    ​मौके पर समन्वय: कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त और पीएचई (PHE) विभाग के अधिकारियों के साथ भविष्य में जल प्रदाय को सुचारु बनाने के लिए समन्वय किया।

    ​घर-घर दस्तक: रोज़ाना की तरह कलेक्टर ने आज भी गली-गली घूमकर आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

    ​रिंग सर्वे और क्लोरिनेशन: निरीक्षण के दौरान चल रहे रिंग सर्वे और बोरिंगों में किए जा रहे क्लोरीन डोज़िंग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

    ​जनता से अपील: कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अभी पानी को उबालकर ही पिएं और नगर निगम के टैंकरों द्वारा भेजे जा रहे उपचारित जल का ही उपयोग करें।

    ​”हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुँचे। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी तकनीकी खामी को तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है।”
    — शिवम वर्मा, कलेक्टर, इंदौर

    Share:

  • भागीरथपुरा के मृतकों को कल 85 वार्ड में कैंडल मार्च निकाल कर देंगे श्रद्धांजलि

    Tue Jan 6 , 2026
    ब्लॉक अध्यक्ष और वार्ड प्रभारी की बैठक में हुआ फैसला बड़े नेताओं को भी सौपी वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी इंदौर। इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) के द्वारा कल मंगलवार को शहर के सभी 85 वार्ड (Ward 85) में कैंडल मार्च (candle march) निकालकर भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के जहरीले पानी के हादसे में जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved