
इंदौर। इंदौर (Indore) में बेकाबू हुई एक कॉलेज की बस ने दो छात्राओं, एक बाइक सवार युवक, ऑटो और कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक और एक छात्रा की मौत हो गई। ये घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे शहर के अंतिम चौराहे पर हुई। हादसे में एक अन्य छात्रा और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले जाया गया।
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक- एकांश पांड्या (उम्र 33 वर्ष) बाइक से जा रहे थे, तभी निजी कॉलेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एकांश की मौके पर ही मौत हो गई। बस ने आगे बढ़ते हुए घर जा रही दो छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से एक 12वीं क्लास की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

इसके बाद बस ने एक ऑटो रिक्शा और एक कार को भी टक्कर मारी। हादसे में ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में छात्रा मानसी श्रीवास (16) पिता अजय, निवासी हुकुमचंद कॉलोनी की मौत हो हुई है। मानसी क्लॉथ मार्केट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। पिता अकाउंटेंट है। मानसी का एक छोटा भाई है।
बाइक सवार मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जो बड़े गणपति के पास ही रहता है। अपनी मां के लिए दवाई लेने मेट्रो अस्पताल आ रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। पिता सुशील बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। परिवार में एक छोटा भाई और 3 साल की बेटी है।
लोग बोले- काफी तेज रफ्तार में थी बस
बस पर मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी लिखा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद लोगों ने बस को मौके पर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved