img-fluid

आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत विभिन्न कालोनियां एवं क्षेत्र का निरीक्षण

November 06, 2025

इंदौर। आयुक्त दिलीप कुमार यादव (Commissioner Dilip Kumar Yadav) द्वारा आज प्रातः काल झोन क्रमांक 02 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र एवं कॉलोनी में सफाई व्यवस्था (cleaning System) का निरीक्षण किया गया। इलेक्शन (Election) के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त यादव द्वारा आज प्रातः 7:00 बजे झोंन क्रमांक 2 के अंतर्गत जवाहर मार्ग, बजाज खाना चौक, राज मोहल्ला चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड, धार रोड, चंदन नगर चौराहा, टिंबर मार्केट, गुजराती कॉलोनी श्री हरि समिति, राज मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती, आदर्श इंदिरा नगर, पंच मूर्ति नगर, राज नगर, जय भवानी नगर, पंचकुइया रोड, अंतिम चौराहा, मल्हारगंज, लोहार पट्टी, सुभाष मार्ग इमली बाजार चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त यादव द्वारा बजाज खाना चौक में सफाई व्यवस्था के निर्देशों के दौरान क्षेत्र की व्यावसायिक दुकान खुलने के पूर्व एवं रात्रि में भी सफाई व्यवस्था कार्यों का अवलोकन किया गया। आयु के द्वारा धार रोड स्थित टिंबर मार्केट में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य ठीक से नहीं होने पर क्षेत्रीय दरोगा पर नाराज की व्यक्त करते हुए एनजीओ संस्था बेसिक्स के प्रतिनिधियों को भी फटकार लगाई, आयुक्त द्वारा टिंबर मार्केट क्षेत्र में मार्केट खुलने के पूर्व ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वहां के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इसकी पश्चात आयुक्त यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 70 के अंतर्गत गुजराती कॉलोनी हरि समिति कॉलोनी का अवलोकन किया, इस क्षेत्र में कितने सफाई कर्मचारी रहते हैं और कितनों की आज प्रातः काल फेस आईडी अटेंडेंस हो गई है, कितने ऐसे कर्मचारी जो उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं है के संबंध में जानकारी ली। ऐसे कर्मचारी जो उपस्थिति दर्ज कराकर कार्य क्षेत्र में नहीं है की जानकारी आज ही उपलब्ध कराते हुए ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्र में सफाई कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दरोगा अनिल गोसर को हटाने की निर्देश दिए गए।

उसके पश्चात आयुक्त द्वारा राज मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती, उद्यान और कम्युनिटी हाल का भी अवलोकन किया गया। राज मोहल्ला वाल्मीकि उद्यान की पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने के साथ ही उद्यान में पाथवे निर्माण उधर ओपन करने बोरिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए। इस क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य के संबंध में भी स्थल निरीक्षण किया गया ‌

आयुक्त यादव द्वारा आदर्श इंदिरा नगर स्थित शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी परिसर में गंदगी एवं कचरा पाए जाने पर क्षेत्रीय दरोगा राजकुमार नरवाले को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए और आंगनबाड़ी एवं क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त यादव ने क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की बैकलेन को चिन्हित करते हुए बेकलेन में विशेष सफाई अभियान चलाकर सीमेंटीकरण करने एवं गेट लगाने के निर्देश दिए गए।

Share:

  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा देर रात पेंचवर्क कार्यों का किया गया अवलोकन

    Thu Nov 6 , 2025
    इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा शहर की सड़कों (City Roads) को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जारी पेंचवर्क अभियान (Screwworks Campaign) की लगातार मॉनिटरिंग (Monitoring) की जा रही है। इसी क्रम में महापौर भार्गव ने बुधवार देर रात विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved