
इंदौर । आयुक्त (Commissioner) श्री दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा आज प्रातः काल शहर (Indore) के झोन क्रमांक 2 (Zone No. 2) के अंतर्गत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण (inspects) किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, श्री शृंगार श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामबाबू राठौर, कार्यपालन यंत्री श्री अश्विन जनवदे, श्री पी एस कुशवाह, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी श्री दौलत सिंह गुंडिया, सीएसआई श्री अनिल सिरसिया एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त श्री यादव द्वारा आज प्रातः काल झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत जवाहर मार्ग, कांच मंदिर रोड, बजाज खाना चौक, सियागंज, इतवारिया बाजार, राज मोहल्ला चौराहा, बियाबानी रोड, सिलावटपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। आयुक्त श्री यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापारिक क्षेत्र एवं प्रमुख बाजारों में स्थित डिवाइडरों की प्लानिंग के साथ सफाई करने, कचरा संग्रहण कार्य समयबद्ध तरीके से करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त श्री यादव द्वारा इतवारीया बाजार और सिलावट पूरा में विकास कार्यों का अवलोकन किया गया, आयुक्त द्वारा सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के मध्य निर्माणाधीन सड़क कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved