img-fluid

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, छठ पर्व और PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

October 30, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district) की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया है। यह मामला राहुल गांधी द्वारा छठ पर्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बुधवार को अदालत में परिवाद दायर किया। अदालत ने मामले को स्वीकार करते हुए 11 नवंबर 2025 को सुनवाई की तिथि तय की है।

अधिवक्ता ओझा ने बताया कि राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुजफ्फरपुर में हुई एक जनसभा के दौरान छठ पर्व जो हिंदू आस्था से जुड़ा प्रमुख पर्व है, उसके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी अमर्यादित बयान दिया, जिससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है।


परिवाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 298, 356(2), 352 और 353 के तहत दायर किया गया है। ओझा ने कहा कि छठ हमारी आस्था का पर्व है, उस पर गलत बयानबाजी और प्रधानमंत्री के प्रति अनुचित टिप्पणी को लेकर हमने न्यायालय की शरण ली है। कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 11 नवंबर को सुनवाई की तिथि तय कर दी है।

Share:

  • MP: कलयुगी बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की मां-बाप की हत्या

    Thu Oct 30 , 2025
    सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) के देवरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है, जबकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved