img-fluid

एयरपोर्ट पार्किंग में वसूली की शिकायत पीएम तक पहुंची

December 03, 2025

  • पार्किंगकर्मी जानबूझकर लगा रहे वाहनों की कतारें, 7 मिनट के फ्री पिक एंड ड्रॉप का टाइम पूरा होने पर ले रहे पार्किंग शुल्क

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा पार्किंग के मामले में अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है। यहां के पार्किंग कर्मचारी जानबूझकर पार्किंग में वाहनों की कतारें लगाते हैं, इस बीच एयरपोर्ट पर फ्री पिक एंड ड्रॉप का 7 मिनट का टाइम पूरा होने पर हर वाहन से जबरन पूरा पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन को लंबे समय से इसे लेकर शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। हाल ही में एक अवैध वसूली से परेशान एक यात्री ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तरुण महाजन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि जब जाम एयरपोर्ट की अव्यवस्थित ट्रैफिक मैनेजमेंट की वजह से लगता है, तो उसकी जिम्मेदारी यात्रियों पर नहीं डाली जा सकती। इस वीडियो में महाजन पार्किंग कर्मचारी से पूछते है की आखिर जाम की वजह से उनके फ्री पिक एंड ड्राप का समय खत्म हुआ तो वे पैसे क्यो दें। या फिर इस फ्री पिक एंड ड्राप की सुविधा को बंद कर देना चाहिए। इस पर पार्किंग कर्मचारी कहता है। आप गाड़ी आगे ले लीजिए। शिकायत के जवाब में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कहा गया कि असुविधा के लिए खेद है। पीक समय में भीड़ के कारण कभी-कभी पिकअप एंड ड्रॉप ज़ोन से बाहर निकलने में देरी हो सकती है। कृपया वाहन नंबर, तारीख और समय हमें डायरेक्ट मैसेज में भेजें। हमारी टीम सीसीटीवी रिकॉर्ड देखकर उचित समाधान सुनिश्चित करेगी।


पीक एंड ड्रॉप के लिए अलग से एग्जिट लेन की जरूरत
यात्रियों का कहना है कि यह समस्या रोज की है और सिस्टम में सुधार किए बिना केवल विवरण मांगना पर्याप्त नहीं है। यात्रियों की मांग की है कि या तो जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए या पिकअप एंड ड्रॉप की 7 मिनट की विंडो को बढ़ाया जाए या पिक एंड ड्रॉप के लिए अलग से एक एक्जिट लेन बनाई जाए, ताकि यात्रियों से मनमाने तरीके से शुल्क ना लिया जा सके।

Share:

  • इंदौर के 750 साल प्राचीन दत्त मंदिर में साधु वेश में रुके थे शिवाजी

    Wed Dec 3 , 2025
    कल है त्रिदेव भगवान दत्तात्रेय जयंती इंदौर। शहर की प्राचीन कृष्णपुरा छत्रियों के समीप स्थित भगवान दत्तात्रेय का मंदिर करीब 750 साल पुराना है । होलकर राजवंश के संस्थापक सूबेदार मल्हारराव होलकर के आगमन के भी कई वर्ष पहले से दत्तात्रेय मंदिर की स्थापना हो चुकी थी। यह प्राचीन दत्त मंदिर भक्तों की आस्था का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved