img-fluid

श्वानों को अवैध रूप से पकड़ने की शिकायत… निगरानी समिति के सदस्य को रोका एबीसी सेंटर में प्रवेश से

November 12, 2025

इंदौर। बुधवार को इंदौर (Indore) में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा सड़कों (Road) से श्वानों (Dogs) को पकड़कर सीधे एबीसी (ABC) सेंटर में भरने की जानकारी मिली, जब टीम मौके पर देखने पहुंची, तो उन्हें अंदर जाकर स्थिति देखने की अनुमति नहीं दी गई।

मॉनिटरिंग कमेटी की सदस्य प्रियांशु जैन ने बताया कि वे इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अधिकृत हैं। बावजूद उन्हें सेंटर में प्रवेश करने से रोका गया। प्रियांशु के मुताबिक, साइट पर किसी प्रकार का शेल्टर या पुनर्वास व्यवस्था नहीं दिखाई दी। केवल पकड़े गए कुत्तों को भरकर रखा जा रहा है। यह न केवल ABC Rules 2023 और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि पशु कल्याण की भावना के भी खिलाफ है।


ये की गई मांग
1. तुरंत इस पूरे मामले की जांच कराई जाए
2. मॉनिटरिंग कमेटी और NGO प्रतिनिधियों को स्वतंत्र रूप से निरीक्षण की अनुमति दी जाए
3. जिन कुत्तों को पकड़ा गया है, उनका उचित रिकॉर्ड और मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए,
4. बिना शेल्टर सुविधा के किसी भी कुत्ते को ABC सेंटर में न रखा जाए।

पशु प्रेमियों ने सवाल उठाए हैं कि पशुओं की भलाई और पारदर्शिता सुनिश्चित करना हर संस्था की जिम्मेदारी है। अगर सब कुछ नियमों के अनुसार हो रहा है, तो फिर अंदर क्या छिपाया जा रहा है ? उल्लेखनीय है कि कल पशु प्रेमी संस्थाओं के कुछ प्रतिनिधि कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांगें रखने वाले हैं।

Share:

  • ‘भस्म कर दूंगा, जो भी है दे दो…’ नागा साधु बनकर करते थे लूट, उज्जैन पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

    Wed Nov 12 , 2025
    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस (Police) ने नकली साधुओं (Fake Saints) के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के सदस्य नागा साधु के भेष में हाईवे पर गाड़ियों को रोककर सोना-चांदी और कैश की लूट करते थे. इस गिरोह ने उज्जैन ही नहीं, बल्कि घटिया, देवास और शाजापुर में भी ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved