
– अरबिंदो में एक हजार मरीज तो इंडेक्स में 250
– निजी अस्पतालों में बैड नहीं… बिना इलाज मरीजों की छुट्टी
इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की स्थिति बेहद ही चिंताजनक होती जा रही है। मुफ्त इलाज करने वाले कोविड अस्पताल जहां लबालब भरे पड़े हैं, वहीं प्रायवेट अस्पतालों में पैसा दने के बावजूद भी बैड उपलब्ध नहीं होने के चलते बिना लक्षण के मरीजों को बिना इलाज के ही छुट्टी दी जा रही है।
आज अरबिंदो हास्पिटल में 1 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 720 मरीज कोरोना पीजिटिव हैं, जबकि अन्य ऐसे मरीज हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण होने के चलते उन्हें संदिग्ध माना जा रहा है। उधर इंडेक्स हॉस्पिटल में भी 300 से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं। शहर के सभी निजी अस्पतालों में भी इतनी तादाद में मरीज हैं कि नए मरीजों के लिए बैड उपलब्ध नहीं होने से बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved