
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi’s Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा कि कांग्रेस और आप (Congress and AAP) को किसी भी प्रकार का सवाल पूछने का (To ask us any kind of Question) नैतिक अधिकार नहीं है (Do Not have the Moral Right) । उन्होंने पिछली सरकारों पर दिल्ली के विकास की अनदेखी करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि 15 साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और 13 साल राज करने वाली आम आदमी पार्टी को हमसे किसी भी प्रकार का सवाल करने का कोई नैतिक हक नहीं है। उन्होंने कहा कि इतने सालों तक दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाले लोग हमसे किसी भी प्रकार का सवाल नहीं कर सकते। मैं पूछती हूं कि आखिर ये लोग सवाल पूछने वाले कौन हैं? जिन लोगों ने दिल्ली को बैकफुट पर लाकर रख दिया। दिल्ली का सर्वनाश कर दिया। ऐसे लोगों को हमसे किसी भी प्रकार का सवाल करने का कोई नैतिक हक नहीं है। इन लोगों ने केवल नारे दिए हैं। आज तक दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया।
पहले दिन ही आयुष्मान योजना लागू करने को लेकर कहा, “यह हमारी ही सरकार है कि हमने शपथ ग्रहण के दिन ही कैबिनेट की बैठक की और आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने का फैसला किया। आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर आयुष्मान जैसी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। लेकिन, हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले हमने आयुष्मान योजना को लागू किया, ताकि सभी लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके।” इशारों-इशारों में सीएम ने ‘आप’ को अपनी पार्टी बचाने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मेहरबानी करके ये लोग अपनी पार्टी का ध्यान रखें, क्योंकि कई नेता खिसकने वाले हैं।
उन्होंने यमुना की सफाई को लेकर कहा कि हमें सत्ता में एक ही दिन हुआ है। हम यमुना की सफाई करके करेंगे और जिस तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लोग हम पर यमुना की सफाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप लोगों ने इतने सालों तक सत्ता में रहते हुए क्या किया। आप लोगों ने यमुना की सफाई को लेकर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई? सीएम गुप्ता ने कैग रिपोर्ट को लेकर कहा, “कुछ लोगों को इस बात का डर रहा है कि अगर कहीं विधानसभा में कैग रिपोर्ट टेबल की जाएगी, तो कई लोगों के काले चिट्ठे खुल जाएंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved