
श्रीपाल नायक, टीकमगढ़। मप्र में चर्चित रावतपुरा महाराज की छवि भाजपा समर्थित संत की है। इसके बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज रविशंकर शर्मा के कहने पर टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद का टिकट बदलकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को दे दिया है। इससे कांग्रेस में भारी रोष दिखाई दे रहा है। टीकमगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के कहने पर वार्ड क्रमांक 17 में अनिल बड़कुल को प्रत्याशी घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को यदि बहुमत मिलता तो अनिल बड़कुल नगर पालिका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी थे। लेकिन अचानक रावतपुरा महाराज ने कमलनाथ से फोन पर बात की। कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज के कहने पर अपनी ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल बड़कुल का टिकट काटकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved