img-fluid

पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को बताया गलत, बोले- इंदिरा को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

October 12, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को एक गलत फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थान पर इस तरह से फौज को भेजकर ऑपरेशन चलाना बेहद गलत था और इसकी कीमत इंदिरा गांधी को जान देकर चुकानी पड़ी। पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब ‘दे विल शूट यू मैडम’ पर चर्चा के दौरान पी चिदंबरम ने यह बात कही है। बावेजा ने अपनी किताब में लिखा था कि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। पी चिदंबरम से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी इसपर सहमति जताई।


पी चिदंबरम ने बावेजा से पूछा, मैं किसी सेना के अधिकारी का अपमान नहीं करता लेकिन जिस तरह से ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया वह बेहद गलत था। सेना को बाहर रखकर भी स्वर्ण मंदिर को खालिस्तानियों से मुक्त कराया जा सकता था। मैं इस बात से सहमत हूं कि उन्होंने इसकी कीमत जान देकर चुकाई। उन्होंने कहा, यह सरकार से ज्यादा सेना, पुलिस इंटेलिजेंस और नौकरशाही का फैसला था। इसके लिए केवल इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

चर्चा के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि पंजाब में मुख्य समस्या अर्थव्यवस्था की है। उन्होंने कहा, मुझे यही लगता है कि पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादियों की समस्या आंशिक रूप से खत्म हो गई है। अब असली दिक्कत है आर्थिक स्थिति की।

क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार
15 दिसंबर 1983 को कट्टरपंथी भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर में अपने हथियारबंद साथियों के साथ कब्जा जाम लिया था। उसने अकालतख्त पर भी कब्जा कर लिया। यहीं से सिख धर्म के लिए हुक्मनामे जारी होते हैं। भिंडरावाले सीधा दिल्ली सरकार को चुनौती दे रहा था। उसका कहना था कि हिंदू पंजाब छोड़कर चले जाएं। इसके बाद 5 जून 1984 की शाम को सेना ने स्वर्ण मंदिर में कार्रवाई शुरू की। रातभर गोलीबारी चलती रही। 6 जून को भी सुबह से शाम तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद रात में जरनैल सिंह भिंडरावाले की लाश मिली और फिर ऑपरेशन बंद किया गया।

Share:

  • पहली पत्नी के साथ फार्महाउस में रह रहे हैं धर्मेंद्र, बॉबी देओल बोले- पापा काफी...

    Sun Oct 12 , 2025
    मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी पर्सनल लाइफ (Personal life) को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। धर्मेंद्र की 2 पत्नी हैं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी। (Prakash Kaur – Hema Malini) धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे बॉबी देओल ने अब अपने पैरेंट्स की लाइफ पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा बॉबी ने धर्मेंद्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved