बड़ी खबर

Breaking : सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर सभी आरोपों से बरी

नई दिल्ली. सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी कर दिया है. सुनंदा पुष्‍कर दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल में 17 जनवरी20134 की रात को मृत पाई गई थीं. पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


इस मामले में पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम भी सामने आया था. दिल्‍ली पुलिस ने जिन धाराओं में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आरोपी बनाया था, उनमें दोषी पाए जाने की स्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री को 3 से 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती थी. बता दें कि इस मामले में थरूर मुख्य आरोपी थे. उन पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

Share:

Next Post

तालिबान के कब्ज़े पर बोले राष्‍ट्रपति बाईडन, जब अफगान सैनिक ही नहीं लड़ते तो हम अपने बेटे-बेटियों को लड़ने क्‍यों भेजें

Wed Aug 18 , 2021
वाशिंगटन । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का राज स्थापित हो चुका है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना (us Army) को वापस बुलाने के बाद कुछ ही दिनों में देश पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया। इस फैसले को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) सवालों के घेरे में हैं। इन सवालों के […]