
डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खिदिरपुर बाजार (Khidirpur Market) में 16 जून को लगी आग (Fire) में कई दुकानें जलकर खाक (Shops Burnt to Ashes) हो गई थी। इस घटना को लेकर व्यापारियों (Traders) द्वारा नुकसान (Loss) के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) और कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सरकार (TMC Goverment) के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, “करीब 1300 दुकानें इस घटना में जल गईं। क्या सरकार सो रही है? राज्य सरकार से 5 लाख रुपए का मुआवजा, रीमॉडलिंग, बाजार का पुनर्गठन और अग्नि सुरक्षा की स्पष्ट मांग की गई थी।”
कांग्रेस नेता आकिब गुलजार ने कहा, “अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी या इसके पीछे सरकार का हाथ है। जिन व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, उन्हें कम से कम 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने उनसे कहा है कि जब वे दूसरी जगह चले जाएंगे, तो उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री होने के बावजूद उन्हें लोगों की परेशानी समझ में नहीं आ रही है। दुकानों का पुनर्निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके बजाय, पूरे बाजार क्षेत्र को साफ किया जा रहा है और बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए जमीन को भू-माफिया को सौंप दिया जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved