बड़ी खबर

दलित इंजीनियर हर्षादिपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर । दलित इंजीनियर हर्षादिपति (Dalit Engineer Harshadipati) के स्वास्थ्य की जानकारी लेने (To Inquire about the Health) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस में पहुंचे (Reached Jaipur SMS) । दरअसल कांग्रेस के तत्कालीन विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर हर्षादिपति की 22 हडिडयां तोड़ दी थी। इस बार कांग्रेस ने मलिंगा का टिकट काट दिया तो दलित महिला इंजीनियर पर हमला करने वाले गिरिराज सिंह मलिंगा को बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने प्रत्याशी बना दिया।


दलित महिला इंजीनियर 18 महीनों से अस्पताल में भर्ती है। कांग्रेस अध्यक्ष व सीएम ने इंजनीयिर से मुलाकात कर दलित वर्ग को बड़ा संदेश दिया है। लगातार कांग्रेस दलितों के विकास की बात कर रही है। भरतपुर में पहले से ही चल रही दलित राजनीति को पीएम मोदी ने भी आगे बढ़ाया है। उन्होंने डीग के रहने वाले आईएएस हीरालाल सामरिया को केंद्रीय सूचना आयुक्त बनाए जाने पर कांग्रेस ने हमला बोला। उनहोंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हीरालाल सामरिया को केंद्रीय सूचना आयुक्त बनाया तो कांग्रेस खुश नहीं हुई क्योंकि कांग्रेस स्वभाव से ही दलित है।

बहरहाल बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को लेकर ध्रुवीकरण करने के साथ ही दलित वोटों पर भी फोकस कर रही है। कांग्रेस पहले से ही दलित वोटों को साधे हुए हैं। राजस्थान में इस वक्त दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ आरएलपी ने भी दलितों के इश्यू को उठाया है।

Share:

Next Post

कोविड काल के बाद दो साल में 40175 विनिर्माण इकाइयां बंद होने की प्रधानमंत्री मोदी को कोई परवाह नहीं - जयराम रमेश

Sat Nov 18 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि कोविड काल के बाद (After the Covid Period) दो साल में (In Two Years) 40175 विनिर्माण इकाइयां बंद होने की (About Closure of 40175 Manufacturing Units) प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को कोई परवाह नहीं (Is Not Concerned) । जयराम […]