
कटिहार । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस-राजद महागठबंधन (Congress-RJD Grand Alliance) का बिहार में सूपड़ा साफ होगा (Will be wiped out in Bihar) ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कटिहार के कोढ़ा में आयोजित जनसभा में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने नींव डालने का काम किया है। कोढ़ा में रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह बताता है कि लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है।
उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि राजद और ‘जंगलराज’ वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखाई न पड़ें। घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “लालू यादव और राहुल गांधी के लिए ये घुसपैठिए वोटबैंक हैं। इसलिए ये लोग उन्हें बचाने के लिए ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा निकालते हैं। लेकिन हम उनके वोटबैंक से नहीं डरते हैं, इसलिए उन्हें चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करेगी।”
लालू यादव की सरकार में हुए घोटाले के मुद्दों पर भी अमित शाह ने राजद को घेरा। उन्होंने कहा, “लालू यादव ने चारा घोटाला किया है। इन लोगों ने लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला समेत नरसंहार करने और जंगलराज लाने का काम किया।”
बिहार में ‘डिफेंस कॉरिडोर’ के एनडीए के वादे को दोहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मोदी जी राम मंदिर बनवाने का काम करते हैं, सीता माता मंदिर बनवाने का काम करते हैं, आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम करते हैं और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम करते हैं। अब मोदी जी ने तय किया है कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।”
उन्होंने एनडीए सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने सीमांचल और कटिहार के लिए ढेर सारे काम किए हैं। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को विस्तारित करके कटिहार तक लाने वाले हैं। नारायणपुर से पूर्णिया तक 49 किमी लंबी सड़कें बनेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो हजार करोड़ से मनिहारी और साहेबगंज को जोड़ने वाला गंगा का पुल बन रहा है। इस तरह विकास के ढेर सारे काम यहां हो रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved