
लखनऊ: कांग्रेस (Congress) प्रदेश (State) नेतृत्व ने इस टैलेंट हंट प्रोग्राम (Talent Hunt Program) को औपचारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस पहल के तहत पार्टी न केवल प्रवक्ता और पैनलिस्ट बल्कि रिसर्च और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर की भी खोज करेगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने इच्छुक कार्यकर्ताओं, नेताओं और युवाओं से आवेदन मांगे हैं. आवेदनकर्ताओं का चयन “UP कांग्रेस प्रवक्ता/पैनलिस्ट टैलेंट हंट कमेटी” द्वारा किया जाएगा.
इस कमेटी की जिम्मेदारी ओडिशा से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका को सौंपी गई है, जो दिल्ली के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता के साथ मिलकर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद चुने गए प्रवक्ता और पैनलिस्ट को मीडिया प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे पार्टी के संदेश को सटीक और प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुंचा सकें.
टैलेंट हंट प्रोग्राम को कांग्रेस के संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी का लक्ष्य है कि वह जमीनी स्तर पर सक्रिय और वक्तृत्व कौशल रखने वाले युवाओं को आगे लाए. यूपी कांग्रेस के संयोजक मनीष हिंदवी ने कहा कि “यह पहल राहुल गांधी की मंशा पर शुरू की जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस के पास ऐसे प्रवक्ता हों जो हर मुद्दे पर पार्टी की नीति को दमदार तरीके से रख सकें और जनता से सीधा संवाद कर सकें.”
कांग्रेस की इस पहल का INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी स्वागत किया है. सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा, “कांग्रेस हमारे गठबंधन की साथी है. संगठन को चुस्त-दुरुस्त रखना हर दल की जिम्मेदारी है. कांग्रेस का यह कदम संगठन सृजन की दिशा में सकारात्मक प्रयास है. इसका लाभ भविष्य में पूरे INDIA गठबंधन को मिलेगा.”
वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के इस टैलेंट हंट प्रोग्राम पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “कांग्रेस को सबसे पहले अपने कार्यकर्ताओं को खोजने का अभियान चलाना चाहिए. अब तो उत्तर प्रदेश के गांवों में भी कांग्रेस का अस्तित्व ढूंढना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस पार्टी सिकुड़ती जा रही है और जल्द ही संग्रहालय में दिखेगी.”
कांग्रेस के इस कदम को राजनीतिक विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश में संगठन के पुनर्जीवन की दिशा में अहम प्रयास मान रहे हैं. प्रदेश में लंबे समय से कमजोर पड़ रही कांग्रेस इस पहल के जरिए नए चेहरों और नई ऊर्जा को जोड़ने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि यह टैलेंट हंट प्रोग्राम पार्टी की मीडिया उपस्थिति को मज़बूत करेगा और जमीनी स्तर पर उसकी पकड़ बढ़ाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved