
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर को पूछताछ के लिए जारी किए गए समन के बाद, महाराष्ट्र कांग्रेस ने यह जानने की मांग की कि मादक पदार्थों का सेवन करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को अभी तक जांच के लिए क्यों नहीं बुलाया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि करण जौहर के घर की पार्टी की एक पुराने वीडियो पर एनसीबी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें समन जारी किया तो इसी तरह कंगना के मामले संज्ञान क्यों नहीं लिया लिया गया जबकि रनौत के वीडियो में उसने नशा करने की बात खुद कबूल थी। उन्होंने कहा कि वह वीडियो 2019 का है, जब देवेंद्र फडनवीस मुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे थे। तब उन्हें उस घटना की जांच के आदेश देने से किसने रोका था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved