img-fluid

हो गया केदारनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण

July 30, 2022


रुद्रप्रयाग । केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) के प्रवेश द्वार (Entrance) का निर्माण (Construction) त्रासदी के नौ साल बाद हो गया है (It’s been Nine Years since the Tragedy) । अब भक्त (Now Devotees) द्वार पर लगी घंटी बजाकर (Ringing the Bell at the Door) मंदिर परिसर में (In Temple Premises) दाखिल हो सकेंगे (Will be able to Enter) । 16-17 जून 2013 की आपदा में विश्वविख्यात केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में बना प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया था।


आपदा से पहले केदारनाथ मंदिर के पास प्रवेश द्वार और गेट पर बड़ी सी घंटी लगी थी, लेकिन आपदा के बाद यह निर्माण कार्य नहीं हो सका था। ऐसे में तीर्थ पुरोहितों की ओर से बार-बार गेट निर्माण करने के साथ ही घंटा लगाने की मांग की जा रही थी। ऐसे में बदरी-केदार मंदिर समिति ने तीर्थ पुरोहितों और भक्तों की मांग पर द्वार का निर्माण कराने के साथ ही घंटी को लगवाया है।

उत्तराखंड के केदारनाथ में आई भयानक आपदा को 9 साल हो गए हैं। साल 2013 में 16 और 17 जून को आई इस आपदा में कम से कम 6000 लोग मारे गए। तब कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और फिर चौराबाड़ी झील के फटने से राज्य का यह हिस्सा तहस नहस हो गया था। अमूमन सौम्य दिखने वाली मंदाकिनी रौद्र रूप में आ गई। साल 2013 में केदारनाथ धाम में आई विनाशकारी आपदा में लापता हुए लोगों का दर्द आज भी उनके परिजनों के चेहरों पर साफ दिखाई पड़ता है। हालांकि, आपदा के नौ साल गुजर गए हैं, लेकिन इस प्रलयकारी आपदा के जख्म आपदा की बरसी पर फिर से ताजे होते चले जाते हैं। इस भीषण आपदा में अब भी 3,183 लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।

कहा जाता है मंदिर के ठीक पीछे ऊपर से बहकर आए एक बड़े पत्थर ने बाबा के मंदिर को सुरक्षित कर दिया था। आज उस पत्थर को भीम शिला के नाम से जाना जाता है। इस प्रलय में 2241 होटल, धर्मशाला एवं अन्य भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर करीब 30 हजार लोगों को बचाया था। यात्रा मार्ग एवं केदारघाटी में फंसे 90 हजार से अधिक लोगों को सेना की ओर से सुरक्षित बचाया गया।

Share:

  • CWG 2022 : संकेत के बाद अब गुरुराजा ने दिलाया भारत को दूसरा पदक, 269 किग्रा भार उठाकर जीता कांस्य

    Sat Jul 30 , 2022
    बर्मिंघम । राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार (30 जुलाई) का दिन भारत के लिए शानदार रहा है। देश को वेटलिफ्टिंग में लगातार दूसरा पदक मिला है। गुरुराजा पुजारी ने 61 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक(bronze medal) अपने नाम किया। उन्होंने 269 किग्रा भार उठाकर भारत को बर्मिंघम (Birmingham) में दूसरा पदक दिलाया। गुरुराजा का स्नैच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved