सीहोर। जिले में बुधनी के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर से ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर किया गया है। बुधनी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेड़ी से केवट समाज के 10 लोग ऑटो से नर्मदा स्नान के लिए होशंगाबाद जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 6.45 बजे बुधनी क्षेत्र में मिडघाट के पास बुधनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved