
डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई मौजूदा विधायकों (MLAs) का टिकट काटा गया है. इसके कारण कई नाराज नेताओं ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ठीक इसी तरह का फैसला कहलगांव से विधायक पवन यादव (Pawan Yadav) ने भी लिया है. हालांकि उनको यह फैसला अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. पवन यादव को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
अनुशासन समिति की सिफारिश पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए बीजेपी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय से जारी यह पत्र जिला संगठन और संबंधित पदाधिकारियों को भी भेजा गया है, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved