
डेस्क : त्योहारों के बीच देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है। 29 अक्तूबर से कोरोना के मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 12, 514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 254 लोगों की मौत हुई। वहीं, 12, 718 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 58 हजार 817 तक रह गई है। यह 248 दिनों बाद सबसे कम एक्टिव केस है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved