img-fluid

भारत में कोरोना के मामलों में उछाल, 24 घंटों में एक्टिव केस 19 हजार के पार, 31 लोगों की मौत

May 04, 2022

नई दिल्‍ली । कोरोना (Corona) के नए XE वैरिएंट के खतरे के बीच आज नए मामलों (new cases) में 24 फीसदी का उछाल आया है. बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले दर्ज किए गए. ये मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को 2,568 कोरोना केस मिले थे और 20 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद भारत में अब एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं.


पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 31 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 केस आ चुके हैं और 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की मौत हुई है. भारत की रिकवरी दर अब 98.74 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है.

इन 5 राज्यों में आए सबसे ज्यादा केस
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 5 राज्य आगे हैं. 1,414 मामले दिल्ली, 505 मामले हरियाणा, 331 केस उत्तर प्रदेश, 296 मामले केरल और 182 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.

4.5 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए गए
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 वैक्सीन लगाई गई हैं. देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 19 हजार 552 सैंपल जांचे गए हैं.

Share:

  • Share Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक उछला, निफ्टी की भी तेज शुरुआत

    Wed May 4 , 2022
    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 64 अंक या 0.11 फीसदी उछलकर 57039.68 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 24 अंक या 0.14 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved