img-fluid

भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर घटकर 2.15 फीसदी पर आई

August 02, 2020


नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 11 लाख पहुंच गई है, वहीं इस महामारी से होने वाली मृत्यु की दर मध्य जून के 3.33 प्रतिशत से बेहतर हो कर अब 2.15 प्रतिशत रह गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मार्च में लॉकडाउन का प्रथम चरण लागू किये जाने के बाद से देश में कोविड-19 की मृत्यु दर पहली बार इतनी कम हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि कि दुनिया भर में भारत अभी भी कोविड-19 मृत्यु दर को सबसे कम स्तर पर बनाए हुए है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित, सक्रिय, क्रमिक और ”जांच, संक्रमित मरीज के संपर्क में आये व्यक्ति का पता लगाना, उपचार करना” की रणनीति एवं कोशिशों को बयां करता है.

मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर पहले से बेहतर होकर 64.53 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने कहा, ”तेजी से जांच करके संक्रमण का शुरुआती दौर में पता लगाने, अस्पतालों में भर्ती लोगों का समयबद्ध और प्रभावी उपचार होने से मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है. यह इस बारे में संकेत है कि भारत कोविड-19 मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सफल रहा है.”

Share:

  • बिहार में जारी है बाढ़ का कहर, 14 जिलों में 50 लाख लाख से अधि‍क लोगों पर इसका सीधा असर

    Sun Aug 2 , 2020
    पटना । बिहार में बाढ़ का कहर जारी है, जिसके चलते यहां राज्‍य के 14 जिलों में करीब 50 लाख लोग इससे सीधे प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर होकर सड़क किनारे अपना गुजारा करने को मजबूर हो उठे हैं। सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि राज्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved