देश

rajasthan के छह जिलों में कोरोना का जीरो अच्छा, 27 जिलों में 563 नए मरीज, सात की मौत

जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के लिहाज से सोमवार को भरतपुर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जालोर, सवाई माधोपुर एवं टोंक जीरो रहा। ये छह जिले ऐसे रहे, जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। जबकि, 27 जिलों में 563 नए मरीज (563 new patients) मिले। संक्रमण से सात मरीजों की मौत भी हुई। बीते चौबीस घंटों में 1772 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 8587 पर आ गया।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बीकानेर में दो तथा अलवर, बाड़मेर, करौली, नागौर व सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 191 नए मरीज मिले। इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 50, बारां में 8, बाड़मेर में 7, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 32, बूंदी में दो, चूरू में एक, दौसा में 3, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 14, श्रीगंगानगर में 20, जैसलमेर में चार नए पॉजिटिव मिले।

इसके अलावा झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 21, करौली में 16, कोटा में 22, नागौर में 36, पाली में 8, प्रतापगढ़ में दो, राजसमंद में चार, सीकर में 11, सिरोही में आठ तथा उदयपुर में नौ नए मरीज मिले।

राज्य में सोमवार को लम्बे समय बाद छह जिले ऐसे रहे, जहां से एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। इनमें भरतपुर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जालोर, सवाई माधोपुर एवं टौंक शामिल रहे। सोमवार शाम छह बजे तक बीते चौबीस घंटों में 1772 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 8557 पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मार्च महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी सूची

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली। मार्च (March) वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना (last month of the financial year) होता है। इसी महीने में होली और महाशिवरात्रि के बड़े त्योहार भी पड़ रहे हैं। इस वजह से मार्च, 2022 में बैंकों में 13 दिनों का अवकाश (13 days holiday in banks) रहने वाला है। हालांकि, इन छुट्टियों में महीने […]