बीजिंग । चीन में कोरोना का कहर (Corona havoc in China) टूट पड़ा है। पिछले 24 घंटों में दस हजार से अधिक लोगों में कोरोना (Corona ) की पुष्टि हुई है। इस कारण चीन (China) के कई शहरों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है। विमान सेवाओं सहित परिवहन की सभी सेवाएं इस कारण प्रभावित हुई हैं।पूरी दुनिया में कोरोना के मामले कम होने की संभावनाओं के बीच चीन में बीते छह माह में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ गुआंगझोउ में ढाई हजार सहित दस हजार से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। देश के प्रमुख शहरों में लॉक डाउन लगा दिया गया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved