img-fluid

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 11,039 नए मामले, 110 लोगों की मौत

February 03, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 039 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,77,284 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,54,596 तक पहुंच गई है।


बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,60,057 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,04,62,631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 02 फरवरी को 07,21,121 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 19,84,73,178 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 41,38,198 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Share:

  • पाकिस्तान से जंग में अहम कमांड के दो जनरल आपस में भिड़े

    Wed Feb 3 , 2021
    नई दिल्ली। देश की अनुशासित सेना में हाल ही में साउथ-वेस्टर्न कमांड (South-western command) में तैनात दो लेफ्टिनेंट जनरल में भिड़ गए। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Narwane) ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी (Court of inquiry) का आदेश दिया। इसी बीच साउथ-वेस्टर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved