बड़ी खबर

पाकिस्तान से जंग में अहम कमांड के दो जनरल आपस में भिड़े

नई दिल्ली। देश की अनुशासित सेना में हाल ही में साउथ-वेस्टर्न कमांड (South-western command) में तैनात दो लेफ्टिनेंट जनरल में भिड़ गए। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Narwane) ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी (Court of inquiry) का आदेश दिया। इसी बीच साउथ-वेस्टर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर और उनके ठीक नीचे तैनात लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने एक-दूसरे के खिलाफ अपनी शिकायतें मंगलवार को वापस ले ली।

हालांकि इससे उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी। आर्मी के टॉप सोर्सेज ने बताया कि आर्मी चीफ नरवणे ही अब अंतिम फैसला करेंगे। वैसे कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी भी जांच के अंतिम चरण में है। वो रिपोर्ट जनरल नरवणे को मिलेगी। इस कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी को लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस गुमन हेड कर रहे हैं। जनरल गुमन आपस में लड़ने वाले दोनों जनरलों से सीनियर हैं।


सूत्रों के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासनिक चूक से लेकर कमांड के कामकाज में बाधा डालने तक के आरोप लगाए गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर इसी साल 31 मार्च को रिटायर होने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल रेप्साल को कोलकाता के ईस्टर्न कमांड में भेज दिया गया है। दोनों जनरलों के परिवार का सेना से पुराना नाता रहा है। कई रिश्तेदार आर्मी और एयर फोर्स में ऊंचे ओहदे पर रहे हैं।

दोनों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही थी। पिछले साल दोनों ने आर्मी चीफ तक अपनी शिकायत पहुंचाई थी। तब जनरल नरवणे ने वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को मामला सुलझाने की जिम्मेदारी दी। वो 31 जनवरी को रिटायर हो गए। जब जनरल नरवणे को लगा कि कुछ मुद्दे बेहद गंभीर हैं तब उन्होंने मामले को कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी में भेज दिया। साउथ – वेस्टर्न कमांड देश के छह रीजनल कमांड्स में से एक है और सामरिक तौर पर ये सभी बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

किसी भी तरह के आपसी मतभेद आंतरिक रूप से सुलझाए जाने चाहिये इस तरह के मतभेद सार्वजनिक होने से न केवल सेना की छवि खराब होती है अपितु देश के दुश्मनों को अप्रत्यक्ष सहायता भी मिलती है

Share:

Next Post

अब दिल्ली पुलिस महासंघ ने भी दीप सिद्धू पर रखा 5 लाख का इनाम

Wed Feb 3 , 2021
नई दिल्ली । लाल किले पर 26 जनवरी को हुए उपद्रव के दौरान वहां मौजूद दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस के बाद अब दिल्ली पुलिस महासंघ ने भी इनाम रखा है। दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा कि दीप सिद्धू के बारे में सुराग देने वाले को उनकी संस्था पांच […]