img-fluid

कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते सिडनी की बजाय मेलबर्न में हो सकता है तीसरा टेस्ट

December 29, 2020

नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी की बजाय मेलबर्न में ही खेला जा सकता है। कोरोना की वजह से न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बॉर्डर सील कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है।

सिडनी में क्वारैंटाइन रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अनुसार, ‘रोहित 30 दिसंबर टीम इंडिया के बायो-बबल में शिफ्ट होंगे। सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न में ही तीसरे टेस्ट को कराने को लेकर सहमति बन चुकी है। जल्द ही इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा।’

न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी से सटे सभी इलाकों ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। ऐसे में अगर मैच सिडनी में हुआ, तो ब्रिस्बेन (क्वींसलैंड) में 15 जनवरी से होने वाले चौथे टेस्ट पर तलवार लटक जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्वींसलैंड सरकार ने सिडनी से आने वाले लोगों के लिए कड़े प्रोटोकॉल लागू किए हैं।

Share:

  • अमेरिका में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

    Tue Dec 29 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका ( America) में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका (21 lakh people have injected corona vaccine) लगवाया है। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (CDC) के डाटा ने इसकी जानकारी दी। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 21,27,143 लोगों ने अब तक कोरोना का पहला टीका लगवाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved