
नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी की बजाय मेलबर्न में ही खेला जा सकता है। कोरोना की वजह से न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बॉर्डर सील कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है।
सिडनी में क्वारैंटाइन रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अनुसार, ‘रोहित 30 दिसंबर टीम इंडिया के बायो-बबल में शिफ्ट होंगे। सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न में ही तीसरे टेस्ट को कराने को लेकर सहमति बन चुकी है। जल्द ही इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा।’
न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी से सटे सभी इलाकों ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। ऐसे में अगर मैच सिडनी में हुआ, तो ब्रिस्बेन (क्वींसलैंड) में 15 जनवरी से होने वाले चौथे टेस्ट पर तलवार लटक जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्वींसलैंड सरकार ने सिडनी से आने वाले लोगों के लिए कड़े प्रोटोकॉल लागू किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved