img-fluid

भारत में फि‍र तेज हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 17 हजार से ज्यादा नए केस, 29 की मौत

July 02, 2022

नई दिल्‍ली । पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले (new cases) दर्ज किए गए हैं. स्‍वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 14,684 मरीजों की रिकवरी हुई है. रिपोर्ट की माने को सक्रिय मामले 1,09,568 हैं.


बता दें कि कल यानी 1 जुलाई को कोविड केसेज के 17,070 नए मामले दर्ज किए गए थे. आज के आंकड़े कल की तुलना में 0.1 प्रतिशत ज्यादा है. रिपोर्ट की मानें तो देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.

इन पांच राज्यों में है सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
इन राज्यों में केरल सबसे पहले स्थान पर है क्योंकि यहां 3,904 नए मामले दर्ज किए घए हैं. इसके बाद महराष्ट्र दूसरे स्थान पर है जहां कोरोना के 3,249 मामले सामने आए हैं. तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य में तमिलनाडु का नाम शामिल है. यहां पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,385 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं पश्चिम बंगाल 1,739 और कर्नाटक 1,073 नए मरीज सामने आए हैं. देश में भर में आए कोरोना के मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.25 प्रतिशत है. 22.84 प्रतिशत केस सिर्फ केरल से सामने आए हैं.

Share:

  • Rajpal Yadav पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, इंदौर पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ जारी किया नोटिस

    Sat Jul 2 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं। फिल्मों में हास्य भूमिका निभाकर उन्होंने लोगों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। वहीं, अब वह मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता पर लगे 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में अब इंदौर पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved