
लखनऊ। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर(Second Wave) के बीच राज्य सरकार निपटने के इंतजाम में जुटी थी वहीं अब यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सीवेज के पानी(sewage water) में कोरोना वायरस(Corona Virus) की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. लखनऊ के पीजीआई (Lucknow PGI) ने पानी के सैंपल की जांच की. जिसके बाद पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग (PGI Microbiology Department) के प्रमुख (HOD) डॉ. उज्ज्वला घोषाल (Dr. Ujjwala Ghoshal) ने बताया कि आईसीएमआर(ICMR)-डब्लूएचओ(WHO) द्वारा देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई. इसमें यूपी (Uttar Pradesh) में भी सीवेज के नमूने लिए गए है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved