img-fluid

सात प्राधिकरण योजनाएं 72 करोड़ कम मेें निगम हवाले

October 11, 2021

इन्दौर।  प्राधिकरण (Authority) की सात योजनाओं (Plans) को नगर निगम (municipal Corporation)  के हवाले करने पर सहमति बन गई है। 72 करोड़ रुपए कम में यह योजनाएं निगम को हस्तांतरित की जा रही हैं। निगम ने पहले 102 करोड़ की राशि इन योजनाओं के हस्तांतरण के साथ प्राधिकरण (Authority) से मांगी थी, जो बैठक के बाद मात्र 30 करोड़ रुपए ही रह गई।

 

इन्दौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) अपनी योजनाओं को पूर्ण विकसित करने के बाद उन्हें नगर निगम (municipal Corporation)  के हवाले कर देता है, ताकि सडक़ (Road), बिजली, ड्रेनेज (Drainage), पानी (Water) सहित अन्य सुविधाओं का लाभ योजनाओं के रहवासियोंं को मिल सके। अभी सात योजनाएं निगम को हस्तांतरति की जा रही हैं, जिनमें योजना 155, योजना क्रमांक 78 पार्ट-2, योजना 78 नई लोहा मंडी, योजना 113, योजना 114 पार्ट-2, योजना क्रमांक 135 और योजना 97 पार्ट-4 निगम के हवाले की जाएंगी। इस संबंध में दो दिन पहले निगमायुक्त, प्राधिकरण सीईओ और अन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई। पहले निगम ने इन योजनाओं के एवज में प्राधिकरण से 102 करोड़ की राशि मांगी थी, लेकिन हिसाब-किताब बनाने के बाद प्राधिकरण (Authority)  ने 72 करोड़ रुपए कम करवा लिए और उसे 30 करोड़ रुपए ही निगम को देना होंगे। इन सात योजनाओं के रहवासियों को अब निगम के माध्यम से ही मूलभूत सेवाएं, सुविधाएं मिल सकेंगी, जिनमें सीवरेज (Sewerage) , सडक़(Road) , बिजली (Electricity), नर्मदा का पानी, उद्यानों का रखरखाव और अन्य कार्य हो सकेंगे।

Share:

  • Birthday Special : इस अभिनेत्री को मनाने के लिए Amitabh Bachchan ने भेजा था गुलाबों से भरा ट्रक, जानिए क्या थी वजह?

    Mon Oct 11 , 2021
    डेस्क। अमिताभ बच्चन का सोमवार को जन्मदिन है। वह पिछले पांच दशकों से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं। 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के से लेकर पद्मश्री एवं पद्मभूषण पुरस्कार तक मिल चुका है। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 16 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved