
इंदौर। नगर निगम ने आपदा प्रबंधन के लिए करीब 200 कर्मचारियों की टीमें बनाई हैं, जो एक जैसी ड्रेस में रहेेगी और एक सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। आज निगम कमिश्नर ने टीमों के बारे में तमाम जानकारी ली और टीमों में शामिल कर्मचारियों से बातचीत भी की। आज सुबह नेहरू स्टेडियम में टीम में शामिल सदस्यों को फुल ड्रेस में बुलवाया गया था निगम द्वारा टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को गमबूट, हेलमेट, ग्लव्स, सब्बल, गैती फावड़ा, टार्च, रस्सी गाडिय़ा उपलब्ध कराई गई है। यह टीमें दिन के साथ साथ रात्रिकालीन शिफ्ट में भी एक्टिव रहेगी। टीमों का मुख्य ठिकाना वर्कशॉप रहेगा और एक सूचना पर आपदा प्रबंधन के कार्यों के लिए टीमें मौके पर तत्काल भेजी जाएगी।
आयुक्त शिवम वर्मा ने वर्कशॉप विभाग के प्रभारी मनीष पांडे और कई अन्य अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। अफसरों का कहना है कि सभी कर्मचारियों को अलग अलग विभागों से टीम में शामिल किया गया है ताकि आपदा प्रबंधन के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं रहे और पहले दौर में दो सौ कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है। कई बार शहर में जल जमाव से लेकर आपदा प्रबंधन के कार्यो को लेकर निगम की टीमें नहीं होने के चलते अब तक परेशानियां आती रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved