img-fluid

आधुनिक इंदौर में निगम का नवाचार, सीवरेज लाइन चोक होने पर स्क्रीन पर दिखाई देगी

June 26, 2023

 4.50 लाख लागत का कैमरा 3 आर के कंसेप्ट पर मात्र 35 हजार में बनाया

इंदौर। नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह (Municipal Commissioner Harshika Singh) ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग के प्रभारी मनीष पांडे (Manish Pandey in charge of workshop department) द्वारा मैरियट होटल (Marriott Hotel) के सामने सीवरेज लाइन में चौक होने पर कैमरा लाइन के अंदर डाल कर लाइन के चौक होने की स्थिति स्क्रीन पर पता करने संबंधी डेमो दिया।


वर्कशॉप प्रभारी पांडे ने बताया कि निगम द्वारा आर आर आर (3 आर) के कंसेप्ट पर बोरवेल में लगने वाले कैमरे को स्केटिंग पर लगाया जाकर स्क्रीन से कनेक्ट किया गया, यह कैमरा सीवरेज लाइन चोक होने पर प्रेशर मशीन के पाइप के साथ लाइन के अंदर चले जाएगा तथा सीवरेज लाइन किस प्रकार से चौक है उसकी पूरी स्थिति कैमरे के माध्यम से स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। विदित हो कि उक्त प्रकार का कैमरा बड़ी कंपनियों से लेने पर प्रत्येक कैमरे की कीमत लगभग ₹4,50,000 होती है, निगम द्वारा 3 आर के कंसेप्ट पर बनाए गए कैमरा की लागत केवल ₹35,000 लगी है। इस कैमरे को उपयोग अन्य कमरों से आसानी से किया जा सकेगा।

Share:

  • राजधानी में 10 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने दी मंजूरी

    Mon Jun 26 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली में अब बिजली महंगी हो सकती है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट (PPAC) के माध्यम से दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत लगभग 10 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। हालांकि, इसपर अंतिम फैसला दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved