
इंदौर। आलमारी के नीचे से रुपए निकाल रही एक महिला को सांप ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार संजय गांधी नगर की रहने वाली रंतूबाई पति करण की एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन ने बताया कि कल करण ने रंतूबाई से रुपए मांगे तो वह आलमारी से रुपए निकालने लगी। रुपए आलमारी के नीचे गिर गए तो रंतूबाई झुककर रुपए निकालने लगी। इस पर आलमारी के पीछे छुपे सांप ने रंतूबाई को काट लिया। परिजन पहले तो जहर उतारने के लिए झांडफ़ंूक करवाते रहे, लेकिन बाद में रंतूबाई की तबीयत बिगड़ी तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला की मौत की पुष्टि के बाद भी परिजन उसके शव को सांवेर में एक तांत्रिक के पास लेकर गए और झाडफ़ूंक कराई, लेकिन तांत्रिक महिला की जिंदगी नहीं लौटा पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved