खरगौन । गत शुक्रवार से खरगोन सहित जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी के चलते अगले दो दिनों तक स्थानीय कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। यानी सोमवार और मंगलवार को यहां कपास की नीलामी नहीं होगी।
खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बारिश में कपास की फसल गीली होने से उसका वजन प्रभावित होता है और फसल के खराब होने की संभावना भी रहती है। इसीलिए मौसम को देखते हुए व्यापारियों अगले दो दिन मंडी बंद रखने की मांग की गई थी। उन्होंने आवेदन प्रस्तुत कर कहा कि सोमवार व मंगलवार को कपास मंडी में नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। मंडी सचिव किरार ने व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने दो दिन कपास मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे सोमवार व मंगलवार को मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। दोनों दिन कोई भी किसान अपनी कपास की उपज विक्रय के लिए मंडी में न लाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved