img-fluid

क्या डॉन 3 बनी दूरियों की वजह फरहान रणवीर में खटास के संकेत

January 31, 2026

 

ई दिल्ली। डॉन 3(Don 3) को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है। फिल्म को लेकर फैंस पहले ही असमंजस में थे और अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)के एक सोशल मीडिया कदम ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है। खबर है कि फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को इंस्टाग्राम(Instagram) से अनफॉलो (unfollow)कर दिया है जबकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh)अब भी फरहान अख्तर को फॉलो कर रहे हैं। इस एक्शन के बाद सोशल मीडिया (social media)पर दोनों के बीच अनबन की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

साल दो हजार तेईस में जब यह खबर सामने आई थी कि रणवीर सिंह डॉन 3 में डॉन का किरदार निभाएंगे तब फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह को इस आइकॉनिक रोल में देखने की उत्सुकता चरम पर थी। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और फरहान अख्तर ने डॉन 3 को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर डॉन 3 की कास्टिंग को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वह इस फ्रेंचाइजी को लेकर बेहद सतर्क हैं और सही समय सही कलाकार के साथ ही फिल्म को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने डॉन 3 को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया है।

इसी बीच फरहान द्वारा रणवीर को अनफॉलो किए जाने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस कदम को दोनों के रिश्तों में आई दरार से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर ना तो फरहान अख्तर और ना ही रणवीर सिंह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डॉन 3 से रणवीर सिंह की एग्जिट को लेकर मेकर्स ने अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि रणवीर वास्तव में फिल्म से बाहर हो चुके हैं या यह सिर्फ अटकलें हैं।

डॉन 3 को होल्ड पर रखने के बाद फरहान अख्तर अब अपनी दूसरी महत्वाकांक्षी फिल्म जी ले जरा पर फोकस कर सकते हैं। इस फिल्म का ऐलान काफी पहले किया जा चुका है और इसमें दमदार फीमेल कास्ट होने की चर्चा भी रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो चुकी है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो इसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।


  •  

    फिलहाल डॉन 3 और फरहान रणवीर के रिश्ते को लेकर सस्पेंस बरकरार है। फैंस को अब आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है ताकि सभी अटकलों पर विराम लग सके।

    Share:

  • HIV संक्रमण से बचने शख्स ने AI से पूछ खाई दवा, तो हो गई दूसरी मुसीबत

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्ली। इंटरनेट या एआई (AI) की मदद से दवा लेने का खतरा सिर्फ गलत इलाज तक सीमित नहीं है, यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। दिल्ली में एक 45 वर्षीय शख्स ने एचआईवी (HIV) संक्रमण से बचने के लिए एआई की सलाह पर दवा शुरू कर दी, लेकिन उसकी यह कोशिश गंभीर स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved