जबलपुर । अधारताल थानांतर्गत अमखेरा क्षेत्र (Amkhera area under Adhartal police station) में मौसेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ नाबालिग किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप (kidnapping and gang rape) किया, इसके बाद नाबालिग किशोरी को उसके घर के सामने छोड़कर भाग निकले, रविवाार सुबह नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने बलात्कार,एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमखेरा क्षेत्र में रहने वाली प्रियंका (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष के घर गतरात 9 बजे के लगभग मौसेरा भाई पहुंचा, जो कुछ देर तक घर में रुका और परिजनों से बातचीत करता रहा, इसके बाद वह चला गया, बीती रात 12 बजे के लगभग मौसेरा भाई फिर और और प्रियंका को पानी पीने के बहाने से बाहर बुलाया, जैसे ही प्रियंका बाहर आई तो उसका मुंह दबाकर कार में बिठाकर अपने दो दोस्तों के साथ लेकर भाग गया, सूनसान क्षेत्र में तीनों ने किशोरी के साथ रात भर बारी-बारी से दुराचार किया, इधर किशोरी के अचानक गायब होने से परिजन रात भर परेशान रहे, जिन्होने अपने स्तर पर किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया, रविवार तड़के तीनों युवक कार से नाबालिग किशोरी को उसके घर से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए । अस्त-व्यस्त हालत में नाबालिग किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved