img-fluid

58 घंटे तक लगातार किस करने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; अब कपल ले रहा तलाक, जानें पूरा मामला

March 05, 2025

नई दिल्ली । 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) बनाने वाले पति-पत्नी का भी तलाक (Divorce of husband and wife)हो गया है। इस थाई दंपति ने खुद(The couple themselves) अपने अलग होने की घोषणा (Announcement)की। एकाचाई और लक्षणा तिरानारत ने साल 2013 में सबसे लंबे समय तक चुंबन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह बिल्कुल भी आसान टास्क नहीं था। इसके लिए वे बिना सोए 2 दिन से अधिक समय तक खड़े रहे। एक-दूसरे को गले लगाकर लगातार किस करते रहे। हालांकि, अब उनके तलाक की खबर ने प्रशंसकों को निराश कर दिया है। इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट करके इस पर हैरानी जताई है।


थाई कपल ने अभी अपने अलग होने के कारणों के बारे में बात नहीं की। मगर, उन्होंने स्वीकार किया कि समय के साथ वे धीरे-धीरे एक-दूसरे से दूर होते चले गए। एकाचाई ने पॉडकास्ट में कहा, ‘दुखी मन से हम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह जानकारी दे रहे हैं।’ उन्होंने अपने साथ बिताए सफर को याद किया। जोड़ ने एक-दूसरे के साथ की खूबसूरत यादों के लिए आभार जताया। मगर, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब उनके लिए अलग-अलग आगे बढ़ने का समय आ गया है।

थाई जोड़े ने अपने बच्चों के लिए क्या कहा

रोमांटिक रिश्ते को समाप्त करने के बावजूद थाई जोड़े ने कहा कि वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को साथ-साथ पालने पर फोकस बना रहेगा। परिवार के लिए सहमति से ही फैसले लिए जाएंगे। हालांकि, अब उनके रिश्ते में बदलाव आ गया है। मालूम हो कि एकाचाई और लक्षणा ने किस का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मेहनत की थी। 2013 में अपनी जीत से पहले उन्होंने 2011 में भी सबसे लंबे चुंबन का रिकॉर्ड बनाया था। उनकी इस जीत से दुनिया भर में उन्हें पहचान मिली। साथ ही, उन्होंने 100,000 थाई बाहट (20 लाख से अधिक रुपये) का शानदार पुरस्कार भी जीता। इतना ही नहीं, हीरे की 2 अंगूठियां भी मिलीं, जिनकी कीमत भी 100,000 बाहट (2,200 यूरो) थी।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को बड़ी राहत, CBI कोर्ट ने सेक्स सीडी कांड में किया बरी

    Wed Mar 5 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले (CD scandal case) में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई की विशेष अदालत (CBI special court) ने आज भूपेश बघेल के खिलाफ लगाई गई सभी धाराएं हटाते हुए उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि भूपेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved